Multibagger Penny Stock | Penny Stocks: कई बार ऐसा होता है की किसी छोटी कंपनी का कारोबार अचानक बढ़ने लगता है. फिर उस कंपनी की गिनती सफल कंपनियों में होने लगती है. अब ऐसे में शेयरों की कीमतें भी उछल जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर ये मान लिया जाता है कि जिसकी कीमत 10 रुपये से भी कम है, वो पैनी स्टॉक है. आज कल शेयर मार्केट में हर कोई पैसा लगा रहा है. शेयर बाजार में निवेश करने वालों को कई बार पेनी स्टॉक्स काफी पसंद आता है. पसंद आए भी क्यों ना, ये स्टॉक काफी ज्यादा फायदा जो देते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये पेनी स्टॉक्स (penny stocks) हैं क्या और इससे आपको कितना रिटर्न मिल सकता है.
क्या होते हैं Penny Stocks?
Multibagger Penny Stock | पेनी स्टॉक्स वो शेयर होते हैं, जिनकी liquidity काफी कम होती हैं. इन शेयरों को बंगार शेयर भी कहा जाता है. कई बार ऐसा होता है की किसी छोटी कंपनी का कारोबार अचानक बढ़ने लगता है. फिर उस कंपनी की गिनती सफल कंपनियों में होने लगती है. अब ऐसे में शेयरों की कीमतें भी उछल जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर ये मान लिया जाता है कि जिसकी कीमत 10 रुपये से भी कम है, वो पैनी स्टॉक है.
कितने भरोसेमंद हैं Penny Stocks?
Multibagger Penny Stock | Penny Stocks में निवेश (investing in penny stocks) करने का जोखिम काफी ज्यादा रहता है. ऐसे शेयर में काफी कम समय में ही उतार-चढ़ाव होने लगता है. ऐसे में निवेशक काफी जल्दी मालामाल भी हो सकते हैं और उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि केवल निवेशकों का ध्यान खींचने के लिए प्रमोटर्स ही उन स्टॉक्स के दाम बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. अब ऐसे में अगर आप पेनी स्टॉक्स में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको काफी सजग रहना होगा, और साथ ही इसकी बारीकी को समझना होगा, तभी आप तगड़ा मुनाफा कमा पाएंगे. क्यों इतनी जल्दी पैसा हो जाता है डबल? पेनी स्टॉक्स की कीमत (penny stocks price) काफी कम होती है, इसीलिए कुछ पैसे वाले इसकी कीमत को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर लेते हैं. ये लोग अपने ही शेयर में पैसा लगाकर उसकी कीमत बढ़ा देते हैं. जब शानदार रिटर्न देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें पैसा निवेश कर देते हैं तो कीमत और बढ़ जाती हैं. जिसके बाद इन शेयरों को ऑपरेट करने वाले अपनी मुनाफा कमा कर उससे बाहर निकल जाते हैं.
पेनी स्टॉक्स में निवेश करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Multibagger Penny Stock | पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय लोग बहुत सारी गलतियां करते हैं जो उन्हें कंगाल कर देती हैं. हालांकि अगर आप समझदारी से निवेश करते हैं तो शेयर बाजार से करोड़पति बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता और वहीं अगर आपने सिर्फ दूसरों से टिप्स लेकर या फिर बिना खुद से रिसर्च किए किसी के स्टॉक में पैसा डालने की कोशिश की तो आपको 90% समय नुकसान ही होगा और फिर आप भी सभी की तरह बोलोगे कि शेयर बाजार जुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि आप ऐसे हजारों Examples देख सकते हैं जिन्होंने सिर्फ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके अपना अपना इतना बड़ा साम्राज्य बनाया है जैसे: राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी. यह सभी लोग ऐसे उदाहरण हैं जो यह बताते हैं कि शेयर बाजार आपको एक मौका देता है अमीर बनने का क्योंकि आप यहां पर स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के बिजनेस के जरिए देश की इकोनॉमी में योगदान देते हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि यह लोग पेनी स्टॉक्स खरीदते होंगे? क्या आपको लगता है कि एक सफल निवेशक सिर्फ इसलिए शेयर खरीदना है क्योंकि उसका दाम कम है?
पेनी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं-
1. कभी भी ज्यादा पैसा निवेश ना करें
Multibagger Penny Stock | यह पॉइंट सबसे महत्वपूर्ण है जो आपको पेनी स्टॉक्स खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सस्ते शेयर की तलाश करते रहते हैं वह चाहते हैं कि उन्हें 1 रुपये, 2 रुपये या 5 रुपये में कोई अच्छा शेयर मिल जाए तो वह 10 हजार या 50 हजार निवेश कर देंगे और जब वह 1 का शेयर 2 रुपये का हो जाएगा तो आपका पैसा भी डबल हो जाए।
Multibagger Penny Stock | दोस्तों ऐसी सोच बहुत सारे नए निवेशकों की होती है जो उन्हें बरबाद कर देती है। मैं आपसे फिर कहता हूं कभी भी एक ही शेयर में पूरा पैसा ना लगाएं। आपको पता होना चाहिए पेनी स्टॉक्स वाली कंपनियों के शेयर कभी भी मजबूत नहीं होते हैं।
Multibagger Penny Stock | मजबूत शेयर से मेरा मतलब है ऐसी कंपनियां जिनके सेल्स और नेट प्रॉफिट लगातार ग्रो करते हैं। जबकि पेनी स्टॉक्स कंपनियां ज्यादातर नुकसान रही नहीं होती हैं मतलब अपने प्रॉफिट की बजाए नुकसान हो रहा होता है।
Multibagger Penny Stock | लेकिन ऐसी बात नहीं है कि सभी पेनी स्टॉक्स घटिया होते हैं, कुछ छोटी कंपनियां आपको पेनी स्टॉक्स के रूप में जरूर मिलेंगे लेकिन उनका ग्रोथ पीरियड चल रहा होता है जिसे ढूंढना आपको आना चाहिए और ऐसी ग्रोथ वाली कंपनियों को आप केवल तभी ढूंढ पाएंगे जब आपको उन कंपनियों की फंडामेंटल रिसर्च करना आती होगी जिसमें आपको कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसके फाइनेंसियल नंबर्स को चेक करना होता है।
2. सिर्फ दूसरों के कहने पर पेनी स्टॉक ना खरीदें-
Multibagger Penny Stock | जैसा कि मैंने आपको बताया कि पेनी स्टॉक्स को बहुत सारे ऑपरेटर लोग ऑपरेट करते हैं मतलब शेयर का दाम कम ज्यादा करते रहते हैं जिसमें बहुत सारे आम निवेशक फंस जाते हैं| आपने ऐसे बहुत सारे लोग देखे होंगे जो WhatsApp पर कॉल के द्वारा, मैसेज के द्वारा, Youtube वीडियोस के द्वारा या फिर Articles के द्वारा आप तक पहुंच ही जाते हैं अपना शेयर प्रमोट करने के लिए अगर आपके पास भी ऐसा कोई भी व्यक्ति किसी भी शेयर को खरीदने के लिए कहता है तो आपको तुरंत उस से बचना चाहिए।
Multibagger Penny Stock | ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस प्रकार के फ्रॉड का हिस्सा बन जाते हैं क्योंकि कुछ समय तक तो आपको प्रॉफिट कराया जाता है लेकिन एक समय बाद जब वह आपका भरोसा जीत लेते हैं तो आपसे बहुत बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करवा कर सारा पैसा लेकर भाग जाते हैं।
Multibagger Penny Stock | मतलब वो लोग अपने खरीदे गए सभी शेयर बेच देते हैं और क्योंकि सबसे ज्यादा Quantity में शेयर उन लोगों ने ही खरीदे थे जो फ्रॉड कर रहे थे इसीलिए शेयर से नीचे गिर जाता है.और जिन लोगों ने अपना पैसा लगाया होता है वह बर्बाद हो चुके होते हैं इसीलिए कभी भी पेनी स्टॉक्स में निवेश करते वक्त खुद से रिसर्च करें ना कि दूसरों की सलाह लें।
3. कंपनी पर अच्छे से रिसर्च करें:
Multibagger Penny Stock | यह वही बात है जो मैंने ऊपर बताई है कि किसी भी कम राशि के शेयर में निवेश करने से पहले आपको उसकी कंपनी पर थोड़ा बहुत Analysis करना चाहिए जैसे कि
• वह कंपनी क्या करती है?
•कौन सी प्रोडक्ट या सर्विस बेचती है?
•पिछले कुछ सालों में कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है?
• क्या कंपनी प्रॉफिट कमा पा रही है?
• क्या कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस अच्छे से बेच पा रही है?
•कंपनी की ग्रोथ होने से कौन-कौन सी चीजें उसे रोक रहे हैं?
•कंपनी की बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट जरूर चेक करें क्योंकि इससे आप एक अच्छा और मजबूत पेनी स्टॉक खरीद पाएंगे।
4. पता करें कि कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है?
Multibagger Penny Stock |
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कंपनी के बिजनेस मॉडल को इग्नोर करते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि हम तो इन्वेस्टर है ना कि बिजनेसमैन. ऐसी Mentality बहुत से लोगों की होती है. एक अच्छा उदाहरण आप इंडिया के राधाकृष्ण दमानी का ले सकते हैं जो पहले शेयर मार्केट में एक ब्रोकर थे और फिर बाद में उन्होंने खुद का बिजनेस (D-mart) स्टार्ट किया और देखते ही देखते आज क्या कंपनी किस लेवल पर है आप सब जानते हैं.
5. Financials चेक करें:
Multibagger Penny Stock | Financials का मतलब है कि कंपनी कितनी अच्छी तरह से सेल्स और प्रॉफिट जनरेट कर पा रही है उसी के नंबर को फाइनेंसियल (Financials) कहते हैं.
पेनी स्टॉक्स के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं?
Penny Stocks के फायदे-
•पेनी स्टॉक्स में निवेश करके कम राशि लगाकर ज्यादा प्रॉफिट या मुनाफा कमाया जा सकता है।
• कम कीमत में ज्यादा शेयर खरीदने को मिल जाते हैं।
•छोटी कंपनी होने के कारण उसमें ग्रोथ की संभावना ज्यादा होती है।
•इनकी वोलेटाइल प्रकृति होने के कारण बहुत ही कम में समय में बहुत ज्यादा रिटर्न दे जाते हैं इसलिए यह इन्वेस्टर्स की पहली पसंद होते हैं।
Penny Stocks के नुकसान-
• Multibagger Penny Stock | ज्यादातर पेनी स्टॉक्स स्मॉल कैप, माइक्रो कैप या नैनो कैप कंपनियों के होते हैं जिसके कारण इन वायरस को बहुत ज्यादा होता है क्योंकि कंपनी कितनी छोटी होती है उसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा रहता है।
• Multibagger Penny Stock | इन स्टॉक्स में लगातार 5 फीसदी, 10 फीसदी या 20 फीसदी के अपर सर्किट या लोअर सर्किट लगते रहते हैं जिससे शेयर की ट्रेडिंग करना मुश्किल हो जाता है जिससे आप शेयर को खरीद नहीं पाते हैं या फिर अपने खरीदे हुए शेयर को बेच नहीं पाते हैं।
•Multibagger Penny Stock |
इनमें लिक्विडिटी बहुत कम होती है इसलिए कोई भी ऑपरेटर इन्हें बड़ी आसानी से ऑपरेट कर सकता है और शेयर का प्राइस ऊपर नीचे करके आपको लालच देकर फंसा सकता है।
• Multibagger Penny Stock |
इन स्टॉक्स के प्राइस बिना किसी कारण के ऊपर नीचे होते रहते हैं. जिस इंडस्ट्री में वह स्टॉक काम करता है अगर उस इंडस्ट्री के बारे में कोई नेगेटिव न्यूज़ आ गई तो अचानक से उसका प्राइस गिर जाता है या कुछ तो ऐसी कंपनियां होती हैं जो पूरी तरह से खत्म हो जाती हैं।
Penny Stocks के रिस्की होने के ये 5 कारण हर एक निवेशक को पता होना चाहिए:
1.जानकारी का अभाव होना-
Multibagger Penny Stock | अगर आप किसी भी पेनी शेयर के बारे में इंटरनेट पर जानकारी ढूंढेगे तो आपको उसके बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में बहुत कम इंफॉर्मेशन मिलेगी.
Multibagger Penny Stock |
ऐसे शेयर न्यूज़ में केवल तब आते हैं जब कंपनी ने कोई बड़ी प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट किया होता है शेयर में अचानक से तेजी आना चालू होती है.
आप ऐसा हर एक छोटे शेयर में देखेगे कि उसके बारे में रिसर्च करते समय आपको बहुत कम जानकारी मिलेगी. और यही कारण है कि पेनी स्टॉक्स पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
2. कम Liquidity-
Multibagger Penny Stock | Liquidity का मतलब है किसी शेयर को कितनी आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। अगर लिक्विडिटी ज्यादा होती है तो आप किसी भी शेयर को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं.
Multibagger Penny Stock | सबसे ज्यादा लिक्विडिटी ब्लूचिप कंपनियों (निफ्टी50 की कंपनियां की होती है क्योंकि उनमें बहुत सारे निवेशक अपना पैसा लगाया होता है|
Multibagger Penny Stock |
जबकि इसके विपरीत पेनी स्टॉक्स की लिक्विडिटी बहुत ही कम होती है क्योंकि इनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है इसीलिए वह किसी सस्ते शेयर को खरीद तो लेते हैं। लेकिन उसे बेच नहीं पाते क्योंकि उसमें अपर सर्किट या लोअर सर्किट लगते रहते हैं और इस प्रकार एक आम निवेशक का पैसा फंस जाता है।
3. ज्यादा Volatility-
Volatility का मतलब है किसी शेयर का दाम कितना ज्यादा ऊपर नीचे होता है.
Multibagger Penny Stock |
अगर किसी शेयर का चार्ट बिल्कुल स्मूथ तरीके से चलता है तो वह बहुत कम वोलेटाइल है (उदाहरण के लिए: Pidilite या Wipro) और वहीं अगर कोई स्टॉक बहुत ज्यादा ऊपर नीचे हो रहा है
तो इसका मतलब है कि वह काफी वोलेटाइल है जोकि ज्यादातर penny stocks होते हैं क्योंकि उन्हें खरीदने बेचने वालों की संख्या बहुत कम होती है।
4. Operators के द्वारा दाम बढ़ाना या घटाना-
किसी भी छोटी कंपनी के शेयर को ऑपरेट करना बहुत आसान होता है.
शेयर को ऑपरेट करने का मतलब है कि कोई भी बड़ा इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे पैसे अगर किसी पेनी स्टॉक में लगा देगा तो हो सके स्टॉक का प्राइस अचानक से बढ़ने लगेगा और ऐसे में लोग भी उसकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे.
कई बार तो ऐसे stocks का बेवजह बहुत सारा प्रमोशन जाता है जैसे यूट्यूब पर एडवर्टाइजमेंट चलाकर या फिर न्यूज़ आर्टिकल लिखने वाली वेबसाइट को पैसे देकर.
5. तेजी या गिरावट में सबसे ज्यादा प्रभावित होना-
आप हमेशा देखेंगे कि जब भी शेयर बाजार में तेजी या bull run आती है तो सबसे ज्यादा penny stocks ही भागते हैं और एक समय के बाद उनमें अपर सर्किट लगने लगते हैं। जिससे कि उन्हें खरीदना मुश्किल हो जाता है।
ठीक इसके विपरीत जब मार्केट में मंदी या फिर गिरावट (bear run) आती है तो सबसे ज्यादा पेनी स्टॉक्स ही गिरते हैं या फिर कुछ छोटी कंपनियां तो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी होती हैं जिनके बिजनेस में कोई दम नहीं होता है।
लेकिन अगर आप एक समझदार निवेशक है तो आपको इनके जाल में नहीं फंसना चाहिए और ऐसा आप केवल तभी कर सकते हैं जब आप कंपनी पर अच्छे से रिसर्च करते हैं।
क्या होते हैं Penny Stocks?
पेनी स्टॉक्स वो शेयर होते हैं, जिनकी liquidity काफी कम होती हैं. इन शेयरों को बंगार शेयर भी कहा जाता है.
कितने भरोसेमंद हैं Penny Stocks?
Penny Stocks में निवेश (investing in penny stocks) करने का जोखिम काफी ज्यादा रहता है. ऐसे शेयर में काफी कम समय में ही उतार-चढ़ाव होने लगता है.
पेनी स्टॉक्स में निवेश करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
नी स्टॉक्स में निवेश करते समय लोग बहुत सारी गलतियां करते हैं जो उन्हें कंगाल कर देती हैं. हालांकि अगर आप समझदारी से निवेश करते हैं तो शेयर बाजार से करोड़पति बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता है.
पेनी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप किसी भी पेनी शेयर के बारे में इंटरनेट पर जानकारी ढूंढेगे तो आपको उसके बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में बहुत कम इंफॉर्मेशन मिलेगी.
पेनी स्टॉक्स के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं?
कम कीमत में ज्यादा शेयर खरीदने को मिल जाते हैं।
•छोटी कंपनी होने के कारण उसमें ग्रोथ की संभावना ज्यादा होती है।