बीमा या इंश्योरेंस क्या है, कैसे काम करता है, बीमा के प्रकार, लाभ, टैक्स लाभ की जानकारी (What is Insurance? – Definition, Types, Benefits, Tax benefits, Meaning, How does work in hindi)
हमारे आने वाले कल या भविष्य में क्या होने वाला है, यह हमें नहीं पता है। इसलिए बीमा (Insurance) आपके जीवन में किसी भी प्रकार का होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद करता है। बीमा हमारे और हमारे परिवार के जीवन को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
Insurance (बीमा) क्या है?
Insurance (बीमा) financial नुकसान से सुरक्षा का एक साधन है। यह risk management का एक रूप है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से आकस्मिक या अनिश्चित नुकसान के जोखिम से बचाव के लिए किया जाता है।
बीमा एक अनुबंध (contract) है, जिसे पॉलिसी के रूप में पेश किया जाता है। जिसमें एक व्यक्ति या संस्था को बीमा कंपनी से होने वाले नुकसान की वित्तीय सुरक्षा या प्रति पूर्ति प्राप्त होती है। कोई भी कंपनी बीमा धारक के लिए भुगतान को और अधिक किफायती बनाने के लिए customers की रिस्क का अवलोकन करती है।
बीमा पॉलिसियों का उपयोग बड़े और छोटे दोनों प्रकार के वित्तीय नुकसान के जोखिम से बचाव के लिए किया जाता है, जो बीमित व्यक्ति या उसकी संपत्ति को नुकसान, या किसी थर्ड पार्टी को हुये नुकसान या चोट के लिए देना हो सकता है।
Insurance (बीमा) कैसे काम करता है? | How does insurance work?
मार्केट में कई प्रकार की Insurance पॉलिसियां उपलब्ध हैं, और कोई भी व्यक्ति या व्यवसाय एक बीमा कंपनी ढूंढ सकता है, जो उनका बीमा करने के लिए तैयार हो । व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों में सबसे सामान्य प्रकार की बीमा पॉलिसियां स्वास्थ्य बीमा, घर का बीमा, और जीवन बीमा आदि हैं।
बीमा एक प्रकार का अनुबंध (contract) है, जो बीमा कंपनी और बीमा कराने वाले व्यक्ति या संस्था (organisation, कंपनी, बिज़नेस) के बीच होता है। जिसमे बीमा कराने वाला व्यक्ति या संस्था बीमा कंपनी को एक निश्चित time interval (समय अन्तराल) (जैसे: 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, या 1 साल में) पर एक निश्चित धनराशी जमा करवानी होती है। जिसे प्रीमियम कहा जाता है।
आपने जिस भी प्रकार का बीमा करवाया है उसके अनुसार आपके या आपके व्यवसाय के साथ कोई भी घटना या नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी (Insurance Provider) आपके होने वाले नुकसान की भरपाई करती है ।
उदाहरण के लिए कोई एक fast food restaurant (फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट्स) है, जिसको एक ऐसी पॉलिसी की आवश्यकता है, जो डीप फ्रायर से पकाने के परिणामस्वरूप होने वाली क्षति या नुकसान को कवर करती हो। इसी तरह एक ऑटो डीलर इस प्रकार के जोखिम के अधीन नहीं है, लेकिन टेस्ट ड्राइव के दौरान होने वाली क्षति या चोट के लिए कवरेज की आवश्यकता होती है।
बीमा (इंश्योरेंस) कितने प्रकार के होते हैं? | Types of insurance.
सामान्य रूप से बीमा (इंश्योरेंस) दो प्रकार जीवन बीमा (Life Insurance) और सामान्य बीमा (General Insurance) होते है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है:
Life Insurance (जीवन बीमा)
Life Insurance, बीमा किये गए व्यक्ति (बीमा धारक) और एक बीमा कंपनी (Insurance Provider) के बीच एक अनुबंध के होता है, जहां बीमा कंपनी बीमा धारक की मृत्यु पर या एक निर्धारित अवधि के बाद प्रीमियम के बदले में एक राशि का भुगतान करती है। Life Insurance लोग अक्सर अपने परिवार के लिए छोड़कर चले जाते है। क्योंकि जीवन का कोई भरोसा नहीं है। इसलिए ज्यादातर लोग जीवन बीमा करवाते है। ताकि उनकी मृत्यु के बाद भी उनके परिवार को कुछ हद तक पैसों के मामले में मदद मिल सके।
General Insurance (सामान्य बीमा)
ऐसे Insurance जो जीवन बीमा में नहीं आते है, उन्हें सामान्य बीमा (General Insurance) कहा जाता है। यह बीमा आपको उन नुकसान और हानियों से बचाता है, जो जीवन बीमा द्वारा कवर नहीं किये जाते है। सामान्य बीमा सम्पतियों के नुकसान और हानियों की अनिश्चित घटनाओं से आर्थिक रूप से सहायता दे है।
सामान्य बीमा में कई प्रकार के बीमा शामिल है, जैसे: स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, दुर्घटना बीमा, घर का बीमा, यात्रा बीमा, फसल बीमा और कारोबार बीमा आदि।
आइये सामान्य बीमा प्रकारों के बारे में विस्तार से जानते है?
Accident insurance (दुर्घटना बीमा)
दुर्घटना बीमा या Accident insurance योजना में भी आप एक निश्चित राशि जमा करके बीमा किए गए व्यक्ति के दुर्घटना या accident होने पर बीमा किए गए व्यक्ति को चोट लगने या विकलांग होने पर किए गए बीमा के नियमों और शर्तों के अनुसार अस्पताल का खर्चा या मृत्यु हो जाने पर एक निश्चित राशि दी जाती है।
दुर्घटना बीमा का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसमें आपकी दुर्घटना हो जाने पर आपको किसी भी प्रकार का खर्च नहीं उठाना पड़ता हैं । बीमा करने वाली कंपनी आपका सारे खर्चा उठाती हैं। पर अलग-अलग बीमा में अलग-अलग शर्ते होती है। आपको जिन्हें पढ़कर ही बीमा करना चाहिए। इसलिए कोई भी बीमा करने से पहले आप उस बीमा की नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ ले.
Health Insurance Plan (स्वास्थ्य बीमा योजना)
Medical and Health Insurance अर्थात स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा इसमें भी आप एक निश्चित धन राशि जमा करवा बीमा किए गए व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यों या मामलों में जैसे किसी बिमारी में अस्पताल में भर्ती करवाना, दवाइयों का खर्चा, ऑपरेशन का खर्चा आदि बीमा देने वाली कंपनी आपको देती है।
यह बीमा हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि हर साल किसी भी व्यक्ति की थोड़ी बहुत तबियत खराब होती ही है। ऐसे में यह IIT कंपनियां एक साल में कुछ रेगुलर चेक अप का खर्चा भी उठाती है। आजकल की बदलती जीवनशैली, प्रदुषण, और अलग-अलग खानपान के कारण तबियत कब खराब हो जाए कोई पता नहीं रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य व चिकित्सा बीमा योजना आपके लिए बहुत जरूरी रहता है। इस प्रकार का बीमा करवाने से पहले इसकी भी नियम और शर्तें हमें जरूर पढ़नी चाहिए।
Vehicle insurance (वाहन बीमा)
यदि आपके पास कार, मोटर साइकिल या अन्य कोई वाहन है। तो वाहन बीमा योजना आपके लिए जरूरी है। इस प्रकार की योजना आपकी गाड़ी के दुर्घटना या चोरी हो जाने पर बहुत काम आती है। लेकिन कुछ वाहन बीमा योजना में थर्ड पार्टी बीमा भी किया जाता है जिसमें गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर या पैदल चलने वाले लोगों का भी बीमा क्लेम कर सकती है।
इस प्रकार का बीमा करवाना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हमारे घर की कीमती चीजों में से एक वाहनों के लिए किया जाता हैं। आजकल छोटी मोटी दुर्घटना होती ही रहती है। ऐसे में इन वाहनों पर अधिक खर्च होता है। अगर आपके वाहन का बीमा किया गया है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपने वाहन के छोटे-मोटे नुकसान के लिए भी बीमा देने वाली कंपनियां से क्लेम कर सकते हैं।
Home insurance (घर का बीमा)
Home insurance में घर का बीमा किया जाता है। उसमें आपके बिल्डिंग का सामान और कंस्ट्रक्शन के अनुसार पॉलिसी बनाई जाती हैं। इसमें बीमा देने वाली कंपनी घर का या घर सामान दोनों चीज का नुकसान होने पर देती हैं। यह बीमा कोई दुर्घटना हो जाने, सामान के चोरी हो जाने, सामान के जल जाने या किसी भी ऐसी असुविधा में काम आता है। जिसमें घर या अंदर रखे सामान का नुकसान हो गया हो।
Travel insurance (यात्रा बीमा)
अगर आपको अकेले या अपने परिवार के साथ कहीं यात्रा करनी हो तो ऐसे में आपका यात्रा बीमा अर्थात Travel insurance करना अच्छा साबित हो सकता है। ऐसे में यात्रा में देरी होने या रद्द हो जाने, या यात्रा के दौरान दुर्घटना हो जाने पर बीमा कंपनी नुकसान हुए पैसों का वहन करता है।
Crop Insurance Policy (फसल बीमा योजना)
अगर आप एक किसान है तो हर साल आपको अपनी फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए। मौसम का कोई भरोसा नहीं बारिश हो भी सकती है या नहीं भी हो सकती है. लेकिन अगर आप नहीं अपनी फसल का बीमा करवाया है तो बिना कोई चिंता किए खेती कर सकते हैं। अगर बारिश नहीं हुई यहां किसी अन्य कारणवश से आपकी फसल खत्म हो जाए तो ऐसे में बीमा कंपनी इसकी भरपाई करता है।
Business Liability Insurance (कारोबार उत्तर दायित्व बीमा)
Liability Insurance वास्तव में किसी कंपनी के काम-काज या किसी उत्पाद से ग्राहक को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए होता है। इस तरह की किसी स्थिति में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का पूरा खर्च Liability Insurance करने वाली बीमा कंपनी को उठाना पड़ता है।
Components of an Insurance Policy | बीमा पॉलिसी के प्रमुख घटक
Premium (प्रीमियम)
एक बीमा प्रीमियम वह राशि है जो एक व्यक्ति या व्यवसाय किसी बीमा पॉलिसी के लिए भुगतान करता है। यह राशि बीमा कंपनी के बीमा पॉलिसी के अनुसार होती है। जैसे: 1 महीने की, 3 या 6 महीने की, या 1 साल की हो सकती है।
Contract (अनुबंध)
दो या अधिक व्यक्तियों में ऐसा समझौता जो कानूनी रूप से लागू किया जा सके, अनुबंध कहलाता है। जैसे बीमा करने वाली कंपनी और बीमा करने वाले व्यक्ति के बीच इसी तरह का अनुबंध होता है।
Policyholder (पॉलिसी धारक)
पॉलिसी धारक वह व्यक्ति होता है जो बीमा पॉलिसी खरीदता है और इसलिए उसका मालिक होता है। इसलिए यदि आप अपने वाहन के लिए ऑटो बीमा खरीदते हैं, तो कार बीमा दस्तावेज आपको पॉलिसी धारक के रूप में नामित और संदर्भित करेंगे।
Policy Limit (पॉलिसी की सीमा)
पॉलिसी की सीमा वह अधिकतम राशि है, जो एक बीमाकर्ता पॉलिसी के तहत कवर किए गए नुकसान के लिए भुगतान करेगा।
Benefits of Insurance | बीमा के लाभ
बीमा पॉलिसियां कई तरीकों से लोगों के साथ-साथ समाज को भी फायदा पहुंचाती हैं। बीमा के स्पष्ट लाभों के साथ-साथ, बाकी अन्य लाभों पर अधिक बात नहीं की जाती है। आइये जानते है बीमा के कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में…
• बीमा कराये गए व्यक्ति या संगठनों को नुकसान के खिलाफ बीमा पॉलिसियों के तहत उनके नुकसान की भरपाई की जाती है। सही प्रकार की बीमा पॉलिसी खरीदना जीवन में कई अनिश्चितताओं से उत्पन्न होने वाले नुकसान से सुरक्षा पाने का एक सुरक्षित तरीका है।
• बीमा निवेश करने का भी एक तरीका है। आप कई बीमा कंपनी की सही योजना देखकर सही तरीके से निवेश कर सकते हो। जो आपके या आपके परिवार के लिए भविष्य में जाकर काम आ सकता है।
Tax benefits of insurance (बीमा के टैक्स में लाभ)
• Section 80C : जीवन बीमा पॉलिसी को खरीदने में राशि या प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत TEX आय से कटौती के लिए पात्र है। इन कटौतियों की ऊपरी सीमा 1.5 लाख रूपए है।
• Section 80D: अपने और अपने माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए दी गई राशि या प्रीमियम भी आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80D के तहत कर में कटौती करने के लिए पात्र है।
• Section 10(10D ): यह जीवन बीमा लाभ जो आपको या बीमा पॉलिसी के नाम के व्यक्ति को माकर्ता से प्राप्त होंगे, इस धारा के तहत यह कर- मुक्त हैं।
Term Insurance (टर्म इंश्योरेंस) और Life Insurance (लाइफ इंश्योरेंस) का फर्क समझिए
Life Insurance पॉलिसी जीवन को कवरेज देने का काम करता है. इसमें अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है और उसमें उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी की ओर से उसके नॉमिनी या परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद के तौर पर death (डेथ) और maturity (मैच्योरिटी) बेनिफिट दोनों मिलते हैं.
Term Insurance एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है जो सीमित अवधि के लिए निश्चित भुगतान दर पर कवरेज देती है. ऐसे में यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी की अवधि के दौरान हो जाए तो कवर की राशि नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त दी जाती है. इससे परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल जाती है. टर्म इंश्योरेंस में लाइफ इंश्योरेंस की तरह maturity returns (मैच्योरिटी रिटर्न) नहीं मिलता है.
Term Insurance खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
अपने इनकम बेस को समझिए और उसके आधार पर इंश्योरेंस कवर तय कीजिए. Expert मानते हैं कि टर्म इंश्योरेंस प्लान इनकम का 10-15 गुना होना चाहिए. टर्म इंश्योरेंस को आप जितनी जल्दी खरीदेंगे, उतने फायदे में रहेंगे. कम उम्र में आप सस्ते प्रीमियम पर इंश्योरेंस को लॉक कर पाएंगे.
आमदनी के सोर्स, लोन और देनदारियां, पारिवारिक जिम्मेदारियां, लाइफस्टाइल, फाइनेंशियल गोल्स आदि का आकलन करने के बाद ही Term Insurance प्लान खरीदें. Term Insurance प्लान को खरीदते समय उसकी शर्तों को अच्छे से पढ़ लें. ये देख लें कि किन वजहों से मृत्यु को पॉलिसी में कवर किया जाएगा क्योंकि Term Insurance में हर तरह की मृत्यु कवर नहीं होती. Claim (क्लेम) का पैसा तभी मिलता है, जब पॉलिसी धारक की मृत्यु टर्म प्लान के तहत कवर होने वाली वजहों के चलते हुई हो. Term Insurance का प्लान ऑनलाइन खरीदना ज्यादा बेहतर है. इसमें आपको इंटरमीडिय को कमीशन नहीं देना होता. Premium (प्रीमियम) सस्ता होता है. आप खुद सारी डीटेल्स भरते हैं, इसके कारण गलती की गुंजाइश कम होती है.
Life Insurance (लाइफ इंश्योरेंस) क्या है?
Life Insurance आपके जीवन को कवरेज देने का काम करता है. इसमें एक व्यक्ति और इंश्योरेंस प्रोवाइडर के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है और उसमें उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी की ओर से उसके नॉमिनी या परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाती है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने के लिए व्यक्ति को प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
General Insurance (जनरल इंश्योरेंस) क्या है?
वो सभी इंश्योरेंस जो नॉन लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं यानी लाइफ इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें जनरल इंश्योरेंस कहा जाता है. इसमें एक प्रीमियम के भुगतान के बदले इंश्योरेंस कंपनी किसी भी संपत्ति के नुकसान, दुर्घटना, बिमारी आदि के बदले मुआवजे की गारंटी देती है. यानी तमाम संपत्तियों की इकनॉमिक वैल्यू की सुरक्षा के लिहाज से जनरल इंश्योरेंस कराया जाता है.
Types of General Insurance साधारण बीमा के प्रकार
भारत में General Insurance के प्रचलित प्रकार हैं
• हेल्थ इंश्योरेंस
• कार
• ट्रेवेल
• दुपहिया
• गृह
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें 50 करोड़ लोगों के लिये फ्री इलाज की व्यवस्था है। साथ ही पढ़ें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विस्तार से।
Types of Life Insurance जीवन बीमा के प्रकार
जीवन बीमा के प्रचलित प्रकार हैं
• टर्म इंश्योरेंस
• एंडोमेंट इंश्योरेंस
• मनी बैक इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीबों के लिये कम प्रीमियम पर सरकार द्वारा चलायी जा रही टर्म इन्शोरेंस पॉलिसी है।
Main Insurance Companies
भारत में मुख्य Insurance कम्पनियां हैं
• LIC यानि लाईफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
• TATA AIG टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस
• Bajaj Allianz बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
• न्यू इंडिया इंश्योरेंस
• ICICI प्रुडेंशल लाईफ इंश्योरेंस
• IFCO इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस
• ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस
• Oriental ओरियंटल इंश्योरेंस
• Birla बिरला सन लाईफ इंश्योरेंस
• HDFC लाईफ इंश्योरेंस
Insurance Claim कैसे करें?
मान लीजिये आप ने अपनी कार का Insurance कराया हुआ है। और किसी वजह से आपकी कार में कुछ हो जाता है, या फिर कार का एक्सीडेंट हो जाता है, या फिर आपकी कार चोरी हो जाती है। तो ऐसे में आपके सामने Insurance Claim का ही के विकल्प आता है। कार का Insurance Claim करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन आप यहाँ पर बताये गए तरीकों को अगर ध्यानपूर्वक पढ़ते है, तो आपको Car Insurance Claim में आसानी हो सकती है।
Insurance Claim से पहले सभी Documents को तैयार करें?
• आपके पास आपकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक कॉपी जरूर होनी चाहिए।
• आपके द्वारा कराये गए कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी।
• अगर आपका कार लोन सक्रिय है, तो आपको उस बैंक से Form-35 and No Objection Certificate लेना आवश्यक है।
• फॉर्म 28, 29 और 30 के साथ आपके Signature सहित RTO (आरटीओ) ट्रांसफर पेपर।
• अगर आपकी कार का एक्सीडेंट हुआ है, तो ऐसे में आपको FIR (एफआईआर) की वेरिफाइड कॉपी की भी आवश्यकता होगी।
• अगर आपकी कार चोरी हो गयी है, और अगर आपका क्लेम चोरी से सम्बंधित है, तो उसके लिए आपको पुलिस से मिली No Trail Report को ले जाना चाहिए।
Benefits of Insurance | इंश्योरेंस के फायदे
Insurance सभी के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह परिवार, व्यवसाय, घर, और वाहन आदि को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिया जाता है। तो आइये जानते है, Insurance Advantages के बारे में जानकारी –
• इंश्योरेंस हमारे परिवार, व्यवसाय, वाहन आदि चीजों को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
• अगर आपके पास किसी भी तरह की कोई बीमा पॉलिसी है, तो आप अपनी बीमा पॉलिसी के द्वारा बैंक से लोन भी ले सकते है
• अगर हम साधारण बीमा की बात करें, तो यह हमें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.
• अगर आप कभी भविष्य में बीमार होते है, तो आप महंगे मेडिकल बिलो के खर्चे से बच सकते है.
• अगर आपने दुर्घटना बीमा लिया हुआ है, तो आपके साथ कभी भी भविष्य कोई दुर्घटना होती है, तो आपके सभी खर्चे का भुगतान बीमा कंपनी करती है.
• अगर आपके पास एक अच्छे प्रीमियम प्लान का बीमा है, तो यह आपको ICU (Intensive Care Unit) के किराये के लिए भी भुगतान करता है.
• अगर आप एक सही Insurance Policy लेते है, तो यह आपको मुफ्त चेक-अप की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे की समय पर आपके स्वाथ्य की जांच होती रहे…
बीमा की विशेषताएं
वैसे तो बीमा की बहुत सारी विशेषताएं होती हैं। जैसे नई-नई बीमा कंपनी बाजार में आ रही हैं वे कई प्रकार की विशेषताएं प्रस्तुत करती हैं। अभी के समय में जो बीमा की मुख्य विशेषताएं है वे निम्नलिखित हैं।
• जोखिम से सुरक्षा
• जोखिमों का वितरण
• सहकारी व्यवस्था
• बीमा जुआ नहीं होता
• बीमा दान नहीं होता
• जोखिम का मूल्यांकन
• कानून के अंतर्गत कार्य
• विस्तृत क्षेत्र (बड़ा क्षेत्र)
जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार
Life Insurance (लाइफ इन्शुरन्स) जैसा इसके नाम से प्रतीत होता है यह जीवन पर आधारित बीमा है और जीवन बीमा पॉलिसी लगभग 9 प्रकार के प्लान होते हैं। जीवन बीमा क्या है यह आपने ऊपर में जाना, अब आपको types of life insurance में बताने जा रहे है।
1. Child plan (चाइल्ड प्लान)
2. ग्रुप लाइफ इन्शुरन्स
3. Term Insurance (टर्म इन्शुरन्स)
4. सेवानिवृत्ति योजना (रिटायरमेंट प्लान)
5. एंडोमेंट प्लान
6. मनी बैक पॉलिसी
7. संपूर्ण जीवन बीमा (Whole Life)
8. यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (ULIP)
9. रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम (आपने जो प्रीमियम जमा किया होगा उसका रिटर्न)